Maruti XL7 MPV: Hindustani Market में आज कई कंपनियों के कई चार पहिया मौजूद हैं, लेकिन अगर आप बजट Price में एक बेहतरीन चार पहिया खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको पावरफुल इंजन, एडवांस Features और दमदार Performance मिले। तो ऐसे में Maruti XL7 MPV आपके लिए बेहतर Option साबित हो सकती है, आइए आपको इस चार पहिया में मिलने वाले पावरफुल Engine Features और Price के बारे में बताते हैं।
Maruti XL7 MPV के फीचर्स
हालांकि दोस्तों सबसे पहले अगर हम इस चार पहिया के सभी एडवांस Features की बात करें तो कंपनी ने इसमें Luxury इंटीरियर और Features जैसे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ ही सेफ्टी Features भी दिए हैं।

Maruti XL7 MPV का दमदार परफॉर्मेंस
अब अगर हम इसके Luxury इंटीरियर और लुक के अलावा Maruti XL7 MPV के दमदार Engine की बात करें तो दमदार Performance के लिए कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल Engine इस्तेमाल किया है। यह Engine 105 पीएस की अधिकतम Power के साथ 138 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में पूरी तरह सक्षम है, जिसके साथ हमें पावरफुल Performance और 19 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज मिलती है।
Maruti XL7 MPV की कीमतें
अगर आप बजट रेंज में Luxury इंटीरियर, पावरफुल इंजन, हाई माइलेज और एडवांस Features वाली चार पहिया खरीदना चाहते हैं। तो ऐसे में Maruti XL7 MPV चार पहिया आपके लिए सबसे अच्छा Option साबित हो सकता है। अगर Price की बात करें तो Hindustani Market में यह ₹12 लाख की शुरुआती Price पर उपलब्ध होगी।

Also Read>
- 900CC के फाडू हाई-टेक इंजन के साथ अब तबाही मचा रही है, Triumph Tiger 900 गाड़ी देखे कीमत
- 19 हजार की डाउन पेमेंट पर आज ही ख़रीदे Revolt RV1 इलेक्ट्रिक गाड़ी देखे क्या है खास
- सस्ती कीमत के साथ एडवांस फीचर्स से लैश, Hyundai Exter SUV कार देखे कीमत और डिटेल्स
- 100KM रेंज वाली Komaki Flora की इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola को दे रही है शानदार टकर मात्र 64 हजार की कीमत में